देहरादून: पार्क में वॉक कर रही शिक्षिका पर गिरी दीवार, हादसे में गई जान

देहरादून: पार्क में वॉक कर रही शिक्षिका पर गिरी दीवार, हादसे में गई जान

देहरादूनः राजधानी के अजबपुर खुर्द क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां टहलने निकली महिला शिक्षिका की पार्क की दीवार गिरने से मौत हो गई। मृतका, 50 वर्षीय विजयलक्ष्मी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं और रोजाना की तरह पार्क में वॉक कर रही थीं। इस दौरान अचानक दीवार का एक हिस्सा भरभराकर गिरा और वह मलबे में दब गईं।

सूचना मिलने पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल सरकारी वाहन से अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच जारी है।