देहरादून: सेवायोजन विभाग की ओर से 20 सितंबर को दून में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों की 30 से अधिक कंपनियां करीब 750 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान नेगी ने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले में फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सिक्योरिटी, हेल्थ, सर्विस, सेल्स और मार्केटिंग से जुड़ी निजी कंपनियां भाग लेंगी। यहां युवाओं को आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक की शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मेले में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो पहले से सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हों। इच्छुक उम्मीदवारों को बायोडाटा, मूल प्रमाणपत्र और उनकी छायाप्रतियां, सेवायोजन पंजीकरण कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।