डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा लिखित एवं सम्पादित पुस्तक “कविताएँ कुछ कहती है …” साझा काव्य संग्रह का विमोचन ।
जूनियर हाईस्कूल पदमपुर सुखरौ के अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के हाॅल में डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा सम्पादित तथा लिखित पुस्तक “कविताएँ कुछ कहती है …” साझा काव्य संग्रह का विमोचन किया गया।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज लालपानी की प्रधानाचार्य वन्दना भारद्वाज ने अध्यक्षता की तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चन्द्र नौटियाल जी रहे ।
पुस्तक लेखन के बारे में डॉ. अनुराग शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते बताया कि इस पुस्तक को लिखने के साथ साथ उन्होंने इस पुस्तक का संपादन भी संपादक किया | इस पुस्तक में उन्होंने दस स्व- रचित कवितायें लिखी हैं तथा भारत वर्ष के 12 अन्य कवियों की कविताओं को संकलित करके प्रकाशित किया गया है |
पुस्तक आई.एस.बी.एन. नंबर 978-93-5936-471-1 के साथ रवीना प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है तथा अमेज़ॉन पर ऑनलाइन उपलब्ध है | पुस्तक में जबलपुर म.प्र., सोलन हि. प्र., बोकारो झारखण्ड, केरल, मथुरा उ.प्र. पंचकुला हरियाणा, गोड्डा झारखण्ड, समस्तीपुर बिहार, धौलपुर राजस्थान, मंडी हिमाचल प्रदेश, पटना बिहार, दुर्ग छत्तीसगढ़ के कवियों की कविताओं को भी प्रकाशित किया गया है |
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रिद्धि भट्ट ने किया। इस अवसर पर राजीव थपलियाल जी द्वारा रचित पुस्तक ‘अग्रिका का विमोचन भी किया गया।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कैलाश चंद्र थपलियाल(सेवानिवृत प्रधानाचार्य), सरोजनी कुकरेती (सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका), मीनाक्षी थपलियाल, संजीव थपलियाल, डॉo विनोद थपलियाल, प्रणीता थपलियाल, बिनीता ध्यानी, जयप्रकाश केष्टवाल,राजेश डबराल, मधु डबराल, दीपा रानी, निधि नौटियाल, आरती रावत, ज्योति बौँठियाल, रविन्द्र कुमार, सिद्धि नैथानी,अनुराग कुकरेती, मोहन सिंह गुसांईं,अनिल डबराल,मीना डबराल, रानी सत्यभामा डबराल, गरिमा रावत, रूपेंद्र रावत, चंद्र मोहन सिंह रावत,जसपाल असवाल, सीमा भारद्वाज, अमित गोयल,संयम, प्रियंवद, शंकर प्रसाद ध्यानी आदि उपस्थित रहे।