उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही, खीरगंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही, खीरगंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद स्थित धराली गांव में खीरगंगा नदी में अचानक आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बताया जा रहा है कि ऊपरी क्षेत्रों में बादल फटने के कारण नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा और बाढ़ का पानी मलबे के साथ गांव की ओर बहता चला आया।

धराली मार्केट और रिहायशी इलाकों में घुसा पानी और मलबा
तेज बहाव के चलते नदी का पानी मलबे के साथ धराली मार्केट, दुकानों और होटलों में घुस गया। 25 से अधिक होटल और होमस्टे पूरी तरह तबाह हो गए हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला

सेना और एसडीआरएफ राहत कार्य में जुटी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना को राहत और बचाव कार्यों में लगाया गया है, जबकि भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर रवाना हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email