देवाल विकासखंड के कोठी नंदकेसरी में पिछले तीन-चार दिनों से पिंडर नदी के बीच टापू पर फंसी गाय को बचाने पहुंची एनडीआरएफ टीम के जवान के साथ बड़ा हादसा हो गया। रेस्क्यू के दौरान टीम के जवान सुरेंद्र नौटियाल की नदी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र नौटियाल लाइफ जैकेट पहनकर टापू की ओर जा रहे थे। इसी बीच पिंडर नदी के तेज बहाव में उनकी जैकेट खुल गई, जिसके बाद वे गहरे पानी में बहने लगे। साथी जवानों ने कड़ी मशक्कत से उन्हें बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसडीएम थराली पंकज भट्ट ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।