जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द झील को नियंत्रित तरीके से खोलने के दिए निर्देश
संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में रखे मशीन और मैनपावर : डीएम
बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी में गदेरे से भारी मात्रा में मलबा जमा होने के कारण यमुना नदी का मार्ग अवरुद्ध हो जाने से अस्थाई झील निर्मित हुई है।झील को नियंत्रित तरीके से खोलने के लिये प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं जिसके लिए सभी संबंधित एजेंसियों को लगाया गया है तथा सभी जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिये गए है।झील को जल्द से जल्द खाली करने और स्यानाचट्टी में आवाजाही और जन जीवन बहाल करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार देर शाम बड़कोट के लोनिवि गेस्ट हाउस में सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक ली। बैठक के दौरान यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी उपस्थित रहे। यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने लोनिवि,सिंचाई विभाग, पीएमजीएसवाई को समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्य करने को कहा।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने झील के मुहाने को मैनुअल तरीके से गहरा करने और गाद को हटाने के लिए पर्याप्त संख्या में श्रमिकों को लगाया जाने और झील से पानी की निकासी कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने इस दौरान लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सिंचाई विभाग के अधिकारीयों को बरसात को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में मशीन और मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय और टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल,अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.के जोशी,अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड पुरोला पन्नी लाल, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।