कोटद्वार, जानकीनगर।
“तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे ना रहें”—इन्हीं भावनाओं के साथ आज रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जानकीनगर में अमर वीर शहीद राइफलमैन स्वर्गीय मनदीप सिंह रावत की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्रीन आर्मी देवभूमि कोटद्वार के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद की माता श्रीमती सुमा देवी, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, समिति की उपाध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा और ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष शिवम् नेगी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ।
कार्यक्रम संयोजक आचार्य रोहित बलोदी ने शहीद मनदीप सिंह रावत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि –
7 वर्ष पूर्व गुरेज सेक्टर, बांदीपुर (जम्मू-कश्मीर) में आतंकियों से लोहा लेते हुए उन्होंने दो आतंकियों को ढेर किया और मां भारती की सेवा में वीरगति को प्राप्त हुए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने घोषणा की कि शहीद दिवस को अब विद्यालय की वार्षिक कार्य योजना में शामिल किया जाएगा और प्रत्येक वर्ष इस दिन प्रतियोगिताएं एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ग्रीन आर्मी अध्यक्ष शिवम् नेगी ने आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए विद्यालय में एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की घोषणा की।
इस श्रद्धांजलि सभा में ग्रीन आर्मी देवभूमि के महासचिव उत्कर्ष नेगी, कोषाध्यक्ष सौरव धूलिया, स्वयंसेवक सुशांत कोहली, रूपेश पंत, नैंसी रावत, ऋतु रावत, शालिनी नेगी, ईशा चौधरी सहित विद्यालय के समस्त आचार्यगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल वीर शहीद को सम्मानित किया, बल्कि छात्रों को देशभक्ति, वीरता और बलिदान की प्रेरणा भी दी।