Top Banner Top Banner
वायरल वीडियो से मचा हंगामा, आत्महत्या प्रकरण में BJP नेता हिमांशु चमोली गिरफ्तार

वायरल वीडियो से मचा हंगामा, आत्महत्या प्रकरण में BJP नेता हिमांशु चमोली गिरफ्तार

पौड़ी जनपद के तलसारी गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह नेगी, पुत्र सतीश चंद्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले जितेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने आत्महत्या की वजह जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े विवाद को बताया।

वीडियो में जितेंद्र ने भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर 35 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया और खुदकुशी के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और सियासत भी गरमा गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच जारी है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आत्महत्या के पीछे वास्तविक परिस्थितियां क्या थीं।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email