देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई जिलों में लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
देहरादून में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। खराब मौसम को देखते हुए आज सोमवार को देहरादून और बागेश्वर में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने आमजन, विशेषकर यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।