राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में वाणिज्य संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत्त डॉ. अनुराग शर्मा जी को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वाणिज विषय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के द्वारा शिक्षा संकाय के सेमिनार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 6 सितम्बर 2025 को सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन आगरा द्वारा प्रतिष्ठित बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर 2025 से सम्मानित किया गया।
सोशल फेडरेशन आगरा शिक्षा के प्रचार प्रसार, पुस्तक प्रकाशन, सेमिनार गोष्ठी तथा सामाजिक उत्थान एवं विकास हेतु अनेक महत्वपूर्ण कार्यों में संलिप्त रहती है। शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले सम्पूर्ण देश के चयनित शिक्षाविद् को सम्मानित करने का कार्य भी फेडरेशन द्वारा किया जाता है।
उच्च शिक्षा में वाणिज्य विषय में अनुकरणीय कार्य करने के लिए वर्ष 2025 के बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर हेतु डॉ. अनुराग शर्मा को चयनित किया गया तथा 6 सितम्बर को स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में सम्मानित किया गया ।
डॉ. अनुराग शर्मा को वाणिज विषय में उत्कृष्ट कार्य करने, पुस्तक लेखन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र लेखन तथा विभिन्न सेमिनार में प्रतिभाग करने हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय तथा सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन के संयुक तत्वाधान में विकसित भारत @2047 एवं सतत विकास शीर्षक पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन भी किया गया ।
इस सेमिनार में डॉ अनुराग शर्मा द्वारा ”The Infuence of India’s National Education Policy 2020 on Online Education” भी प्रस्तुत किया गया उनके शोधपत्र को सभी के द्वारा सराहा भी गया । सेमिनार तथा पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. पी. के. शर्मा, डॉ. सुधीर त्यागी, डॉ. देवेंद स्वरूप, डॉ. दीपक वत्स, डॉ. मधुसूदन शर्मा, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. रजनीश शर्मा, श्री वी. पी. सिंह श्रीमति सुमेधा सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
