राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनुराग शर्मा को जयपुर में शिक्षक रत्न सम्मान से किया जाएगा सम्मानित

राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनुराग शर्मा को जयपुर में शिक्षक रत्न सम्मान से किया जाएगा सम्मानित

स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर राजस्थान के द्वारा राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में वाणिज्य संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत्त डॉ. अनुराग शर्मा जी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 6 सितम्बर 2025 को एस. एस. जैन सुबोध स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामबाग सर्किल, जयपुर राजस्थान में प्रतिष्ठित शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

बालिका शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए स्वामी विवेकानंद समिति सम्पूर्ण भारत में समय समय पर सेमिनार,गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, वर्कशॉप, व्याख्यान माला सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है तथा शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले शिक्षाविद् तथा शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित भी करती है। उच्च शिक्षा में अनुकरणीय कार्य करने के लिए वर्ष 2025 के शिक्षक रत्न सम्मान हेतु डॉ. अनुराग शर्मा को चयनित किया गया है ।

डॉ. अनुराग शर्मा बालिका शिक्षा के प्रचार प्रसार में कार्य करते रहे हैं तथा उनके द्वारा लिखी गई काव्य पुस्तक 21 कविताएं यथार्थ एवं कल्पनाएं में बेटियो पर एक स्व कविता भी लिखी गई है जिसमें बेटियों को अवसर प्रदान करने की मार्मिक अपील की गई है ।

डॉ. अनुराग शर्मा कुशल प्राध्यापक होने के साथ साथ कुशल शोधकर्ता, कुशल लेखक, रचनाकार, तथा ओजस्वी वक्ता भी हैं।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने के लिए उन्हें बेस्ट टीचर अवॉर्ड, रिसर्चर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवॉर्ड, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शोध पत्र अवॉर्ड, साहित्य सम्मान अवॉर्ड सहित अनेक पुरस्कार एवं सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।