नैनीताल/भवाली। भवाली में रविवार रात रोहित नामक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्रवासियों और परिजनों ने शव को लेकर देररात जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ती देख नैनीताल और भीमताल से पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची।
होटल संचालकों पर गंभीर आरोप
मृतक युवक रोहित की मौत को लेकर स्थानीय लोग और परिजन होटल संचालकों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि होटल संचालकों ने रोहित को जबरन देररात पेड़ पर चढ़ाया, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
विधायक और आंदोलनकारी पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा और राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि रोहित, घर का इकलौता चिराग था और होटल मालिक की गलती से उसकी जान गई है। कैड़ा ने कहा कि जब तक परिवार को राहत और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होगी, शव को नहीं उठाया जाएगा।
प्रशासन पर दबाव
आक्रोशित लोगों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की कि होटल को सील किया जाए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। फिलहाल पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने और मामले की जांच में जुटा है।