UNGA में जयशंकर का सख्त बयान: पाकिस्तान आतंकवाद पर हुआ बेनकाब, भारत ने दिया करारा जवाब

UNGA में जयशंकर का सख्त बयान: पाकिस्तान आतंकवाद पर हुआ बेनकाब, भारत ने दिया करारा जवाब

संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly – UNGA) में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ भारत का कड़ा रुख प्रस्तुत किया। बिना नाम लिए उन्होंने आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों की आलोचना की, जिससे पाकिस्तान (Pakistan) बौखला गया और खुद को कटघरे में खड़ा कर लिया।

जयशंकर का UNGA में दमदार संबोधन

शनिवार को UN General Assembly 2025 की आम बहस में डॉ. जयशंकर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर होने वाले अधिकांश आतंकवादी हमलों (Global Terror Attacks) के तार एक ही देश से जुड़े रहते हैं। उन्होंने साफ किया कि भारत (India) स्वतंत्रता के बाद से आतंकवाद का शिकार रहा है और अब इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बयान उन देशों के लिए सीधी चेतावनी था जो सीमा पार आतंकवाद (Cross-Border Terrorism) को बढ़ावा देते हैं।

पाकिस्तान की बौखलाहट और आत्मघाती जवाब

जयशंकर के बयान के तुरंत बाद पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने जवाब देने के अधिकार का उपयोग करते हुए भारत पर “दुर्भावनापूर्ण आरोप” लगाने का दावा किया। हालांकि, जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम तक नहीं लिया था। इस जल्दबाजी में पाकिस्तान ने खुद ही अपनी संलिप्तता उजागर कर दी।

भारत का करारा जवाब

भारत के प्रतिनिधि श्रीनिवास ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि “कोई भी तर्क या झूठ आतंकवादियों के अपराधों को छिपा नहीं सकता।” इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिनिधि की बातों को नज़रअंदाज करते हुए हॉल से बाहर निकलकर भारत के दृढ़ रुख को स्पष्ट कर दिया।

वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की किरकिरी

इस घटनाक्रम से पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि (Global Image) और कमजोर हो गई। वहीं, जयशंकर का भाषण भारत की आतंकवाद विरोधी नीति (Anti-Terrorism Policy) को और अधिक मजबूती से दुनिया के सामने लेकर आया। यह साफ संदेश है कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगा।