बच्चों से लेकर बड़ों तक में फैल रही Hand Foot Mouth Disease, जानिए लक्षण और बचाव

बच्चों से लेकर बड़ों तक में फैल रही Hand Foot Mouth Disease, जानिए लक्षण और बचाव

देहरादून: बरसात के बाद का मौसम बीमारियों के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। इन दिनों बच्चों से लेकर बड़ों तक में Hand Foot Mouth Disease (HFMD) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह बीमारी कॉक्ससैकीवायरस (Coxsackievirus) से फैलती है और खासकर 2 से 7 साल तक के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करती है।

क्या है Hand Foot Mouth Disease?

इस बीमारी में हाथ, पैर और मुंह के अंदर दर्दनाक लाल दाने और छाले हो जाते हैं। इसके साथ ही मरीज को तेज बुखार, सिरदर्द और भूख न लगने जैसी समस्याएं होती हैं।

कैसे फैलता है वायरस?

डॉक्टर्स के अनुसार, यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या नाक साफ करने पर निकली छोटी-छोटी बूंदों (ड्रॉपलेट्स) से फैलता है। यही कारण है कि यह बीमारी बच्चों और बड़ों दोनों को अपनी चपेट में ले रही है।

लक्षण (Symptoms)

  • तेज बुखार और सिरदर्द
  • भूख में कमी
  • हाथ, पैर, मुंह, जीभ और गले के अंदर छाले
  • खाने-पीने में दर्द और कठिनाई

बचाव के तरीके

  • संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें, खासकर बच्चों को।
  • नियमित रूप से हाथ धोएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  • बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
  • अगर डिहाइड्रेशन, चिड़चिड़ापन, वजन घटना या पेशाब की समस्या हो तो लापरवाही बिल्कुल न करें।

कितने दिनों में ठीक होती है?

विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरल बीमारी आमतौर पर कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन लक्षण गंभीर होने पर मेडिकल ट्रीटमेंट लेना जरूरी है।