नरदेव वर्मा ने बढ़ाया जौनसार बावर का मान, UPSC निदेशक पद संभालने वाले पहले व्यक्ति बने

नरदेव वर्मा ने बढ़ाया जौनसार बावर का मान, UPSC निदेशक पद संभालने वाले पहले व्यक्ति बने

देहरादून। जौनसार बावर क्षेत्र का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। टौंस घाटी के कनबुआ गांव के नरदेव वर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में निदेशक पद का कार्यभार संभालकर इतिहास रच दिया है। वह इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने वाले पहले जौनसारी व्यक्तित्व बने हैं।

UPSC में निदेशक बने नरदेव वर्मा

जानकारी के अनुसार, नरदेव वर्मा इससे पहले UPSC में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे। उनकी ईमानदारी, मेहनत और कार्य दक्षता को देखते हुए उन्हें पदोन्नति दी गई और अब उन्होंने निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल ली है।

जौनसार बावर में खुशी की लहर

नरदेव वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा उनके पैतृक गांव कनबुआ के प्राथमिक विद्यालय से हुई। इंटरमीडिएट उन्होंने जौनसार बावर इंटर कॉलेज, साहिया से और उच्च शिक्षा डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून से प्राप्त की।

उनकी इस उपलब्धि से पूरे जौनसार बावर क्षेत्र में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग इसे पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण मान रहे हैं।

नरदेव वर्मा का यह पदभार जौनसार बावर के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा।