एनआईआरएफ 2025 मेडिकल रैंकिंग: एम्स ऋषिकेश ने मारी बाजी, देशभर में हासिल किया 13वां स्थान

एनआईआरएफ 2025 मेडिकल रैंकिंग: एम्स ऋषिकेश ने मारी बाजी, देशभर में हासिल किया 13वां स्थान

देहरादून। उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ 2025) में ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एम्स, दिल्ली के बाद देशभर में स्थापित सभी एम्स संस्थानों में एम्स ऋषिकेश ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

गुरुवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा घोषित रैंकिंग के अनुसार, एम्स ऋषिकेश ने मेडिकल केटेगरी में 13वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि ओवरऑल केटेगरी में संस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर 78वीं रैंक हासिल की है। गत वर्ष (2024) मेडिकल शिक्षा रैंकिंग में एम्स ऋषिकेश को 14वीं रैंक मिली थी। इस बार एक पायदान ऊपर बढ़ना संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षा और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के संकल्प को साकार करते हुए एम्स ऋषिकेश ने नई एम्स श्रृंखला और देशभर के नामी-गिरामी चिकित्सा संस्थानों को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

निदेशक ने जताई प्रसन्नता

संस्थान की निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एम्स ऋषिकेश मानक आधारित गुणवत्तापरक मेडिकल शिक्षा के प्रसार और बेहतर चिकित्सक तैयार करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संस्थान चिकित्सा, अनुसंधान और मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है

इस उपलब्धि से एम्स ऋषिकेश के फैकल्टी सदस्य, चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह सफलता टीमवर्क और संस्थान की लगातार मेहनत का परिणाम है।