ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में छात्र संघ चुनाव 2025-26 के सभी पदों पर निर्विरोध चयन

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में छात्र संघ चुनाव 2025-26 के सभी पदों पर निर्विरोध चयन

आज दिनांक 27-09-2025 को वर्तमान शैक्षिक सत्र के छात्र संघ निर्वाचन हेतु छात्र संघ परिणाम घोषित किया गया।

इस सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० मुहम्मद इलयास द्वारा जानकारी दी गई कि, छात्र संघ कार्यकारिणी के सभी 06 पदों पर केवल 01-01 नामांकन होने से अध्यक्ष पद के लिए सुमित सिंह, उपाध्यक्ष हेतु संतोषी बिष्ट, सचिव हेतु सपना, सह०सचिव हेतु संतोषी रौथाण, कोषाध्यक्ष हेतु महक एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु आर्यन दीप निर्विरोध निर्वाचित किए गये। इसके अतिरिक्त अमिता, हिमांशी रावत, कंचन, कोमल, अंजली, आंचल, कार्यकारणी के सदस्य मनोनीत किए गये।

समस्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण प्राचार्य श्रीमती अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में अपराह्न 02 बजे के बाद सम्पन्न हुआ। इस दौरान समिति के सदस्य डॉ० सुबोध कुमार, डॉ० सोनिया, डॉ० आदिल कुरैशी, श्री दीपक चौहान, श्री नरेन्द्र बकराडी, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।