देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी के इकलौते हवाई अड्डे अटल बिहारी वाजपेयी एयरपोर्ट (जौलीग्रांट) से जुड़ा महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब यहां स्थित राज्य अतिथि गृह (स्टेट गेस्ट हाउस) तक पहुंचने के लिए नया मार्ग और गेट तैयार कर दिया गया है। इससे पहले जहां गेस्ट हाउस जाने के लिए एयरपोर्ट का पास बनवाना अनिवार्य था, वहीं अब यह व्यवस्था समाप्त हो गई है।
नया मार्ग तैयार
राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ की पहल पर यह कदम उठाया गया। एयरपोर्ट टोल बैरियर से पहले दाहिनी ओर कोठारी मोहल्ले से होकर स्टेट गेस्ट हाउस तक नया रास्ता बनाया गया है। इससे अधिकारी, कर्मचारी और अन्य लोग बिना एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश किए सीधे गेस्ट हाउस पहुंच सकेंगे।
क्यों जरूरी था बदलाव
पहले गेस्ट हाउस पहुंचने के लिए एयरपोर्ट परिसर का पास बनवाना पड़ता था। इस प्रक्रिया में न केवल समय बर्बाद होता था, बल्कि सरकारी मशीनरी पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ता था। अब नए मार्ग से यह झंझट खत्म हो गया है।
नए गेट के पास पहले एसडीआरएफ की पहली बटालियन स्थित थी। इसी स्थान पर सुरक्षा बलों ने फुल ड्रेस रिहर्सल और ब्रीफिंग की। इस बदलाव के बाद राज्य अतिथि गृह आने वाले अतिथि और वीआईपी अब आसानी से पहुंच सकेंगे और एयरपोर्ट पास की जटिलताओं से मुक्त रहेंगे।