रुड़की: कक्षा 1 के छात्र की बेरहमी से पिटाई, सहायक शिक्षक निलंबित

रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारसन ब्लॉक क्षेत्र कोटवाल आलमपुर नंबर-02 के सहायक अध्यापक राकेश कुमार को प्रथम कक्षा के छात्र से बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

क्या है मामला?

घटना 10 सितंबर की बताई जा रही है। आरोप है कि सहायक शिक्षक ने कक्षा 1 के एक छात्र की इतनी पिटाई कर दी कि उसके शरीर पर गहरे चोट के निशान पड़ गए। घटना की जानकारी होने पर अभिभावकों और ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

शिकायत और कार्रवाई

अभिभावकों ने इस मामले की शिकायत उप शिक्षा अधिकारी नारसन को सौंपी। 11 सितंबर को शिक्षा विभाग की टीम ने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच में छात्र के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। इसके बाद उप शिक्षा अधिकारी ने पूरी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट के आधार पर सहायक शिक्षक राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की है।

इस घटना से ग्रामीणों और अभिभावकों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक का यह व्यवहार शिक्षा की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला है और बच्चों के भविष्य के लिए खतरनाक है।