महाविद्यालय, नारायण नगर में एनएसयूआई ने लहराया परचम

महाविद्यालय, नारायण नगर में एनएसयूआई ने लहराया परचम

पिथौरागढ, 28 सितंबर 2025: संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में छात्रसंघ चुनाव उत्साह और पूर्ण शांति के साथ सम्पन्न हुए। सभी सीटों पर एनएसयूआई ने परचम लहराया है। मतदान के प्रति छात्रों में भारी उत्साह देखा गया, जिसके परिणामस्वरूप 77.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

यहां छात्र संघ अध्यक्ष पद पर ध्रुव मेहरा, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर हेमलता, सचिव पद पर जीवानन्द उपाध्याय, संयुक्त सचिव के पद पर दिब्या मेहता, कोषाध्यक्ष के लिए धीरज सिंह धामी, सास्कृतिक सचिव खुशी मेहता और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमित कुमार सिंह खोलिया निर्वाचित हुए।

चुनाव परिणाम की घोषणा छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. पंकज भट्ट द्वारा की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर प्रो. प्रेमलता पंत, सभी प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे और निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

चुनाव को थाना अस्कोट, डीडीहाट और कनालीछीना पुलिस प्रशासन के सहयोग एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के अनुशासन के कारण पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया गया।

घोषित परिणामों के अनुसार निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए—
अध्यक्ष: ध्रुव मेहरा
उपाध्यक्ष (छात्रा): हेमलता
सचिव: जीवानन्द उपाध्याय
संयुक्त सचिव: दिब्या मेहता
कोषाध्यक्ष: धीरज सिंह धामी
सांस्कृतिक सचिव: खुशी मेहता
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: अमित कुमार सिंह खोलिया