ऋषिकेश: उत्तराखंड का पहला कांच वाला बजरंग सेतु अब बनकर लगभग तैयार है। निर्माण कार्य का 90 फीसदी हिस्सा पूरा हो चुका है और उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी माह तक इस पुल पर आवाजाही शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया।
करीब 68 करोड़ 86 लाख 20 हजार रुपये की लागत से 132.30 मीटर लंबे बजरंग सेतु का निर्माण लक्ष्मण झूला के निकट जनसुविधाओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बताया कि दोनों ओर सेतु की पेंटिंग सहित अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसके तैयार होने पर स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत तपोवन क्षेत्र में गऊ घाट (सच्चाधाम घाट) और आस्था पथ के निर्माण कार्यों की प्रगति भी देखी। इस योजना पर लगभग 1219.93 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। घाट को 100 मीटर लंबाई और 18 मीटर चौड़ाई में बनाया जाएगा, जबकि आस्था पथ 300 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा होगा। यहां श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, अप्रोच मार्ग, बेंच, रेलिंग और प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
सतपाल महाराज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता और तय समयसीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि बजरंग सेतु और घाट-आस्था पथ परियोजना के पूरे होने से धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।