UKSSSC: अब अगली परीक्षा की तैयारी में आयोग, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम, दो घंटे पहले पहुंचना होगा

UKSSSC: अब अगली परीक्षा की तैयारी में आयोग, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम, दो घंटे पहले पहुंचना होगा

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के 45 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 अक्तूबर को करने जा रहा है। आयोग ने पिछली स्नातक स्तरीय परीक्षा (21 सितंबर) में पेपर लीक प्रकरण के बाद इस बार अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल उस परीक्षा की उत्तर कुंजी व रिजल्ट की प्रक्रिया एक माह के लिए रोक दी गई है।

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण परीक्षा केवल देहरादून और नैनीताल जिलों में ही कराई जाएगी। दोनों जिलों के डीएम को परीक्षा केंद्रों की जांच कर पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

सख्त चेकिंग और दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य

आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर सभी अभ्यर्थियों की सघन चेकिंग होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

एक दिन पहले होगा रिहर्सल

आयोग परीक्षा से एक दिन पहले सभी केंद्रों पर रिहर्सल कराएगा। इसका उद्देश्य तकनीकी खामियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखना है। रात में चौकीदार तैनात रहेंगे और पुलिस की विशेष जांच टीम भी केंद्रों का निरीक्षण करेगी।

जैमर पर विशेष फोकस

आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए इस बार लेटेस्ट तकनीक वाले जैमर लगाए जाएंगे। जैमर केवल परीक्षा कक्ष में ही नहीं, बल्कि वॉशरूम तक सक्रिय रहेंगे। उन्होंने साफ कहा कि जैमर की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

“स्नातक स्तरीय परीक्षा से मिली सीख के आधार पर इस बार हर खामी को दूर किया जाएगा। जैमर से लेकर सुरक्षा इंतज़ाम तक सबकी जांच एक दिन पहले ही कर ली जाएगी।”
– जीएस मर्तोलिया, अध्यक्ष, यूकेएसएसएससी