रुद्रपुर: हल्द्वानी तहसील में गंभीर अनियमितताओं और लापरवाही के आरोप में सर्वे कानूनगो अशरफ अली पर बड़ी कार्रवाई हुई है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने शनिवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि तक अशरफ अली सहायक अभिलेख अधिकारी मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे।
डीएम ने बताया कि 23 सितंबर को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अशरफ अली ने धारा 143 के तहत आने वाले कई आवेदन पत्रावलियां लंबे समय से लंबित रखी थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने तहसील के दस्तावेज घर में रखे थे।
कमिश्नर ने घर पर जाकर जांच की तो 143 से जुड़े 21 मामलों की फाइलें मिलीं, जिन्हें पटवारी की रिपोर्ट लगने के बावजूद जानबूझकर दबा दिया गया था। इस पर नैनीताल डीएम ने ऊधमसिंह नगर प्रशासन को पत्र लिखकर उनकी संबद्धता समाप्त करने और निलंबन की अनुशंसा की थी।
आरोपों की गंभीरता को देखते हुए डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सर्वे कानूनगो अशरफ अली को निलंबित कर दिया।