देहरादून। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में आगामी 90 दिनों में 7749 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है।
डॉ. रावत ने बताया कि इन नौकरियों में 2100 बेसिक शिक्षक, 2400 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 800 प्रवक्ता समेत बीआरसी, सीआरसी और अन्य रिक्त पदों को भरा जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाना है, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हों।
उन्होंने कहा कि सभी भर्तियां पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर पूरी की जाएंगी।