हरिद्वार के लक्सर में नेहन्दपुर टोका गांव में एक विशालकाय अजगर घर के पास खेत में दिखाई देने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की स्नेक रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।
वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई स्थानीय पारिस्थितिकी और वन्य जीव संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अजगर या अन्य वन्य जीव दिखाई देने पर तुरंत वन अधिकारियों को सूचित करें, ताकि सुरक्षित रेस्क्यू अभियान चलाया जा सके और आम जनता सुरक्षित रह सके।
इससे पहले भी लक्सर में मगरमच्छ और रसल वाइपर सांप जैसे वन्य जीवों के घरों और बाजार में आने की घटनाएं सामने आई हैं, जिन्हें वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया था।