जंगली घुरड़ को निगलना अजगर को पड़ा भारी, अजगर की भी गई जान

जंगली घुरड़ को निगलना अजगर को पड़ा भारी, अजगर की भी गई जान

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 9 अगस्त 2021

घटना उत्तराखंड की नैनीताल जिले के कालाढूंगी कोटाबाग मार्ग की है। जहां पर एक अजगर घुरड़ को निगलने की कोशिश मैं अपनी जान गवाँ बैठा। सड़क किनारे अजगर द्वारा जानवर को निगलने की कोशिश को लोगों ने देख लिया। और आसपास भीड़ एकत्र हो गई।

इस घटना में अजगर ने पहले घुरड़ को अपने फंदे में फंसा कर मार डाला और फिर उसे निगलना शुरू किया लेकिन जंगली घुरड़ अजगर के लिए जानलेवा साबित हो गया। जैसे ही अजगर ने जंगली घुरड़ के मुहँ और सींग को अपने मुंह के अंदर लिया और उसे निगलने की कोशिश की वैसे ही घुरड़ के लंबे सींग अजगर को अंदर से चीरते हुए बाहर निकल गए। घुरड़ के लंबे सींग को निगलने के चक्कर में अजगर घायल हो गया।

घटना की जानकारी कालाढूंगी वन रेंज के लड्डू वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जहां से भीड़ हटाकर वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर अजगर को निकाला गया लेकिन तब तक अजगर की भी मौत हो गई थी।

Please share the Post to: