रेनबो न्यूज़ इंडिया * 9 अगस्त 2021
घटना उत्तराखंड की नैनीताल जिले के कालाढूंगी कोटाबाग मार्ग की है। जहां पर एक अजगर घुरड़ को निगलने की कोशिश मैं अपनी जान गवाँ बैठा। सड़क किनारे अजगर द्वारा जानवर को निगलने की कोशिश को लोगों ने देख लिया। और आसपास भीड़ एकत्र हो गई।
इस घटना में अजगर ने पहले घुरड़ को अपने फंदे में फंसा कर मार डाला और फिर उसे निगलना शुरू किया लेकिन जंगली घुरड़ अजगर के लिए जानलेवा साबित हो गया। जैसे ही अजगर ने जंगली घुरड़ के मुहँ और सींग को अपने मुंह के अंदर लिया और उसे निगलने की कोशिश की वैसे ही घुरड़ के लंबे सींग अजगर को अंदर से चीरते हुए बाहर निकल गए। घुरड़ के लंबे सींग को निगलने के चक्कर में अजगर घायल हो गया।
घटना की जानकारी कालाढूंगी वन रेंज के लड्डू वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जहां से भीड़ हटाकर वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर अजगर को निकाला गया लेकिन तब तक अजगर की भी मौत हो गई थी।
Related posts:
- छिपे सांप ने टॉयलेट करने गए शख्स के प्राइवेट पार्ट पर गड़ाए दांत, पुलिस ने गिरफ़्तार किया पडोसी को
- 7 घंटे तक फ्रीजर में पड़ा शव अचानक हुआ जिंदा
- उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की अधिकारियों से लोगों का जीवन स्तर सुधारने की अपील
- सुमना-२: भारी बर्फवारी में ग्लेश्यिर टुटा, 8 लोगों की मौत, 6 घायल, मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण
- उत्तराखंड में लोक पर्व इगास धूमधाम से मनाया गया
- सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की