रुड़की में भिखारी महिला के पास मिला खजाना, नोटों की गड्डियां और 17 किलो सिक्के देख उड़ गए लोगों के होश

रुड़की में भिखारी महिला के पास मिला खजाना, नोटों की गड्डियां और 17 किलो सिक्के देख उड़ गए लोगों के होश

रुड़की (हरिद्वार): उत्तराखंड के रुड़की से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलौर कस्बे में एक महिला भिखारी के पास से लाखों रुपये की नकदी और भारी मात्रा में सिक्के बरामद हुए हैं। जब स्थानीय लोगों ने महिला की झोपड़ी और झोले की तलाशी ली, तो नोटों की गड्डियां और सिक्कों से भरे थैले देखकर सब दंग रह गए।

जानकारी के मुताबिक, यह महिला दिमागी रूप से कमजोर है और पिछले 13 सालों से मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा में एक मकान के बाहर रह रही थी। मोहल्ले के लोगों ने जब उसे वहां से हटाने की कोशिश की, तो उसने अपने पास रखे कुछ प्लास्टिक के कट्टे छिपाने की कोशिश की। शक होने पर जब लोगों ने उन थैलों की तलाशी ली, तो उसके अंदर से करीब 53,186 रुपये नकद और लगभग 17 किलो सिक्के बरामद हुए।

बरामद हुई राशि लगभग एक लाख रुपए

लोगों का कहना है कि महिला के पास नोटों के साथ भारी मात्रा में सिक्के भी रखे थे। जब पैसों की गिनती की गई तो यह रकम लगभग एक लाख रुपये तक पहुंच गई। इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस महिला को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा और उसके पास से बरामद रुपयों को किसी जिम्मेदार व्यक्ति की निगरानी में सुरक्षित रखा जाएगा।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए भरतपुर और दिल्ली स्थित सामाजिक संस्था ‘अपना घर’ से संपर्क किया जा रहा है। बरामद की गई धनराशि को पुलिस ने सुरक्षित रख लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला दिव्यांग और दिमागी रूप से कमजोर है, लेकिन समाज के लिए यह एक बड़ा सबक है कि जिन्हें हम असहाय समझते हैं, वे भी अपने संघर्षों से जीवन जीने की क्षमता रखते हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मानसिक रूप से कमजोर या असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए तुरंत प्रशासन को सूचना दें, ताकि उन्हें सुरक्षित स्थान और देखभाल मिल सके।