ऋषिकेश में 83 साल की महिला ने की 117 मीटर ऊंची बंजी जंपिंग, जज्बे को सलाम कर रहे लोग,देखें वीडियो

ऋषिकेश में 83 साल की महिला ने की 117 मीटर ऊंची बंजी जंपिंग, जज्बे को सलाम कर रहे लोग,देखें वीडियो

ऋषिकेश के शिवपुरी में 83 वर्षीय ब्रिटेन की बुजुर्ग महिला ने ऐसा कारनामा किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने 117 मीटर ऊंचाई से बंजी जंपिंग कर न केवल रोमांच का अनुभव लिया बल्कि यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।

जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन की ओलेना बायको ने 13 अक्टूबर को शिवपुरी के एक बंजी सेंटर से छलांग लगाई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे बेहद आत्मविश्वास के साथ बंजी प्लेटफॉर्म से कूदती नजर आ रही हैं।

वीडियो सामने आने के बाद लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “उम्र नहीं, हौसला मायने रखता है।” वहीं दूसरे ने कहा, “यह महिला हम सबके लिए प्रेरणा हैं।”

गौरतलब है कि ऋषिकेश रोमांच प्रेमियों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है, जहां बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग और अन्य एडवेंचर गतिविधियों का खासा चलन है। ओलेना बायको का यह वीडियो अब लोगों को नई ऊर्जा और प्रेरणा दे रहा है।