देहरादून: नशे की हालत में कई वाहनों को ठोका, राजपुर थानाध्यक्ष निलंबित

देहरादून: नशे की हालत में कई वाहनों को ठोका, राजपुर थानाध्यक्ष निलंबित

देहरादून। राजधानी देहरादून में मंगलवार देर रात राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वे नशे में धुत्त नजर आ रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने नशे की हालत में कार चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर भी नाराजगी जताई।

तत्काल कार्रवाई: SSP ने किया सस्पेंड

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने तुरंत प्रभाव से थानाध्यक्ष शैंकी कुमार को निलंबित कर दिया। देर रात उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए जिला कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया।

थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

गौरतलब है कि जिस राजपुर थाने में शैंकी कुमार की पोस्टिंग थी, उसी थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। SSP ने आदेश दिए हैं कि प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर विधि अनुसार अभियोग पंजीकृत किया जाए।

नई तैनाती और जांच के आदेश

राजपुर थानाध्यक्ष पद पर अब उप निरीक्षक दीपक धारीवाल को नियुक्त किया गया है। साथ ही SSP अजय सिंह ने एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित किया है कि मामले में संलिप्त सभी पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया जाए और नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने पूरे प्रकरण की CCTV फुटेज, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ गहन जांच के भी आदेश दिए हैं।