देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने अपनी आगामी परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। आयोग द्वारा पहले जारी कार्यक्रम पत्रांक 166/गोपन (परीक्षा)/2025-26, दिनांक 24 जुलाई 2025 के अनुसार सहकारी समितियाँ, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सहकारी निरीक्षक वर्ग-2/सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) (विज्ञापन संख्या 71) की लिखित परीक्षा 5 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित थी।
हालांकि, आयोग के नए निर्णय के अनुसार अब इस परीक्षा की नई तिथि 16 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
आयोग के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा तिथि में यह परिवर्तन प्रशासनिक कारणों से किया गया है। परीक्षा से संबंधित अन्य सभी शर्तें एवं दिशा-निर्देश पूर्ववत रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 45 पदों पर भर्ती की जानी है। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी अपडेट्स को देखते रहें ताकि किसी भी सूचना से वंचित न रहें।
