Top Banner
हरिद्वार हत्याकांड का खुलासा, अधजले शव की हुई पहचान,लव ट्रायंगल में उतारा प्रेमिका को मौत के घाट

हरिद्वार हत्याकांड का खुलासा, अधजले शव की हुई पहचान,लव ट्रायंगल में उतारा प्रेमिका को मौत के घाट

हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली हाइवे पर 18 अक्टूबर को मिले अधजले महिला शव के ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त ट्रक और शव को जलाने में इस्तेमाल डीजल से भरा जरीकेन भी बरामद किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था। मृतका की पहचान सीमा खातून, निवासी काशीपुर के रूप में हुई है। आरोपी सलमान ने पूछताछ में बताया कि उसका सीमा से प्रेम संबंध था, लेकिन वह किसी और से शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता था।

17 अक्टूबर की शाम सीमा ने दोबारा झगड़ा किया और पैसों की मांग की, जिसके बाद सलमान ने अपनी एक महिला साथी के साथ मिलकर सीमा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को ट्रक में रखकर श्यामपुर के पास एक खाली प्लॉट में लाकर फेंक दिया और पहचान मिटाने के लिए डीजल डालकर शव को जला दिया।

हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दोनों से आगे की पूछताछ जारी है।