नैनीतालः दिवाली के मौके पर वन्यजीवों के अवैध शिकार की आशंका को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। खासतौर पर उल्लुओं के शिकार को लेकर पार्क क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
कॉर्बेट प्रशासन ने सभी फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए रात्रिकालीन गश्त को तेज कर दिया है। जंगल के प्रमुख जोन — बिजरानी, ढिकाला, झिरना, ढेला और दुर्गा देवी में विशेष निगरानी की जा रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सीमा से लगे क्षेत्रों में भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
वन विभाग के अनुसार, दिवाली के समय तांत्रिक गतिविधियों और अंधविश्वास के चलते उल्लुओं का शिकार बढ़ जाता है। माना जाता है कि लक्ष्मी पूजा के दौरान उल्लू की बलि देने से धन और समृद्धि प्राप्त होती है। इसी भ्रामक धारणा के चलते कई जगह उल्लुओं की तस्करी और हत्या के मामले सामने आते हैं।
कॉर्बेट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी खतरनाक है, क्योंकि उल्लू पर्यावरण में कृंतक नियंत्रण और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को उल्लू या अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार की जानकारी मिले, तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।