देहरादून के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रेमपुर, कौलागढ़ में आईसीएआर–भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (ICAR–IISWC) द्वारा विशेष अभियान 5.0 – स्वच्छता का संस्थानीकरण (स्वच्छता अभियान–2025) के अंतर्गत बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी अधिकारी (पीएमई एवं केएम प्रकोष्ठ) डॉ. एम. मुरुगानंदम ने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक निरंतर आदत और सामाजिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने छात्रों को विद्यालय परिसर और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर इं. एस. एस. श्रीमाली (वरिष्ठ वैज्ञानिक, सेवानिवृत्त) ने बाहरी स्वच्छता को पर्यावरणीय स्वास्थ्य और आंतरिक स्वच्छता को मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य से जोड़ते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. एम. मधु, निदेशक ICAR–IISWC द्वारा संस्थान परिसर में नये स्वच्छता उपकरणों के उद्घाटन से हुई। उन्होंने संस्थान में स्वच्छता को और प्रभावी बनाने की दिशा में नए प्रयासों की सराहना की।
IISWC के दल ने विद्यालय परिसर की सफाई की और छात्रों एवं शिक्षकों को स्वच्छता एवं सामाजिक स्वास्थ्य के बीच संबंधों की जानकारी दी। इस दौरान श्री अनिल चौहान और इं. अमित चौहान ने विद्यार्थियों के साथ संवाद सत्र आयोजित किया और स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. मुरुगनंदम द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. रमा पाल (वरिष्ठ वैज्ञानिक), श्री अनिल के. चौहान, इं. अमित चौहान, तथा श्री मंगल सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।