उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा सहायक अध्यापक (LT – विशेष शिक्षा शिक्षक) के 128 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 7 अक्टूबर, 2025 को समाप्त हो रही है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आज आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
कुल पदों का विवरण
इस भर्ती के अंतर्गत कुल 128 पदों पर नियुक्ति की जाएगी —
- गढ़वाल मंडल: 74 पद
- कुमाऊं मंडल: 54 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
विवरण | तिथि |
---|---|
विज्ञापन जारी | 12 सितम्बर, 2025 |
आवेदन प्रारंभ | 17 सितम्बर, 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 7 अक्टूबर, 2025 |
आवेदन में सुधार की तिथि | 10 से 12 अक्टूबर, 2025 |
लिखित परीक्षा (अनंतिम तिथि) | 18 जनवरी, 2026 |
शैक्षिक योग्यता
आवेदक के पास स्पेशल एजुकेशन में बी.एड (B.Ed. in Special Education) की डिग्री होनी चाहिए, जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त की गई हो।
साथ ही, उम्मीदवार का नाम RCI (Rehabilitation Council of India) की मान्यता प्राप्त सूची (CRR नंबर सहित) में होना अनिवार्य है।
आयु सीमा और छूट
आयु गणना की निश्चायक तिथि 1 जुलाई, 2025 रखी गई है।
- SC/ST/OBC (उत्तराखंड निवासी): अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट
- दिव्यांग उम्मीदवार (Group ‘C’ पदों के लिए): 10 वर्ष की छूट
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित: 5 वर्ष की छूट
- पूर्व सैनिक: वास्तविक आयु से सेना में सेवा की अवधि घटाकर गणना
आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी वर्ग: ₹300
- SC/ST/EWS/PwD वर्ग: ₹150
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) से ही किया जा सकेगा।
परीक्षा पैटर्न
- परीक्षा 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ (MCQ) होगी।
- परीक्षा अवधि: 2 घंटे
- प्रश्न विषय से संबंधित शैक्षणिक योग्यता पर आधारित होंगे।
- उत्तीर्णांक:
- सामान्य और OBC के लिए न्यूनतम 45%
- SC/ST के लिए न्यूनतम 35%
- समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में वरिष्ठ अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह शिक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर है। आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि आवेदन आज रात तक ही स्वीकार किए जाएंगे, इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया में देरी न करें।