रजत जयंती विशेष: देवप्रयाग कॉलेज में कला और संगीत का जलवा, छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा की रोशनी

रजत जयंती विशेष: देवप्रयाग कॉलेज में कला और संगीत का जलवा, छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा की रोशनी

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती समारोह हेतु महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। (स्केच प्रतियोगिता, एकल गायन, एकल नृत्य) प्रतियोगिताओं का संचालन कार्यक्रम के नोडल डॉक्टर एम एन नौडियाल ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना धपवाल ने की ।

स्केचिंग प्रतियोगिता में बी ए पंचम सेमेस्टर की छात्रा अमीषा ने प्रथम स्थान एवं प्रथम सेमेस्टर की छात्रा राखी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

एकल गायन में बीएससी पंचम सेमेस्टर का छात्र तुषार ने बाजी मारी। तथा एकल नृत्य में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पूजा प्रथम स्थान पर रही ।

इस अवसर पर निर्णायक मंडल में डॉक्टर लीना पुंडीर,डॉ अमित कुमार एवं मोहम्मद आदिल रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना धपवाल ने सभी प्रतिभागी छात्र/ छात्राओं को बधाई दी ।

अब महाविद्यालय स्तर पर चयनित छात्र/ छात्राओं द्वारा दिनांक 28.10.2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में प्रतिभाग किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक ओमप्रकाश, मनोज कुमार संजीव कुमार रंजू उनियाल प्रेम सिंह राणा मोहम्मद इलियास आदि मौजूद रहे ।