UKSSSC की 5 अक्टूबर को प्रस्तावित भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तिथि जल्द होगी घोषित

UKSSSC की 5 अक्टूबर को प्रस्तावित भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तिथि जल्द होगी घोषित

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने बड़ी घोषणा करते हुए आगामी 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 / सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

अभ्यर्थियों की मांग पर स्थगित हुई परीक्षा

आयोग के अनुसार, इस परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय अभ्यर्थियों से प्राप्त निवेदन और फीडबैक के आधार पर लिया गया है। आयोग ने कहा कि परीक्षा से संबंधित उम्मीदवारों को अब अलग से नई तिथि की जानकारी दी जाएगी।

अगली तिथि की सूचना जल्द

UKSSSC ने साफ किया है कि इस भर्ती परीक्षा की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और सूचनाओं पर लगातार नजर बनाए रखें।