अल्मोड़ा में अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण का शानदार परिणाम, 50 में से 20 युवा हुए चयनित

अल्मोड़ा में अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण का शानदार परिणाम, 50 में से 20 युवा हुए चयनित

अल्मोड़ा: राज्य सरकार के निर्देशानुसार युवाओं को सैन्य भर्ती की तैयारी हेतु प्रदान की जा रही विशेष प्रशिक्षण सुविधा का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। खेल कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा संचालित अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण में शामिल 50 युवाओं में से 20 अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की, जिससे जनपद का मान बढ़ा है।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने चयनित युवाओं को एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया और उनकी मेहनत की सराहना की। इस दौरान उन्होंने सफल उम्मीदवारों से संवाद कर उनकी तैयारी, चुनौतियों और अनुभवों के बारे में जानकारी ली।

डीएम ने कहा कि अनुशासन, नियमित अभ्यास और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने चयनित युवाओं को अन्य प्रशिक्षुओं के लिए रोल मॉडल बताते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि से प्रेरणा लेकर अन्य युवा भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को मार्गदर्शन देने वाले कोच सागर सिंह बिष्ट को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोच की मेहनत और दिशा-निर्देशों के कारण युवा प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पा रहे हैं।

खेल कार्यालय की यह विशेष प्रशिक्षण पहल युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने का प्रभावी माध्यम साबित हो रही है।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला खेल अधिकारी महेशी आर्य, उप क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल, खेल प्रशिक्षक और प्रशिक्षण प्राप्त युवा उपस्थित रहे। अधिकारियों ने चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अन्य युवाओं को आगामी भर्तियों में बेहतर तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email