Top Banner
30 नवंबर तक करा लें ई-केवाईसी, नहीं तो निरस्त हो सकता है राशन कार्ड

30 नवंबर तक करा लें ई-केवाईसी, नहीं तो निरस्त हो सकता है राशन कार्ड

देहरादून – जिलें में हजारों राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। सरकार द्वारा राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनका राशन कार्ड 30 नवंबर के बाद निरस्त किया जा सकता है। ऐसे उपभोक्ता दिसंबर माह से सरकारी राशन पाने से वंचित रह जाएंगे।

जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से पहले ही सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को निर्देश दिए गए थे कि उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कराई जाए, लेकिन अभी तक सिर्फ 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही केवाईसी अपडेट कराई है। अब विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित तिथि के बाद राहत नहीं दी जाएगी।

पूर्ति अधिकारी ने दी जानकारी

जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून के.के. अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के तहत ई-केवाईसी न कराने वाले उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। इस अवधि में प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर राशन कार्ड स्वतः निरस्त कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि—

  • जिले में 1000 से अधिक राशन डीलर हैं, जहां ई-केवाईसी कराई जा सकती है।
  • यदि राशन कार्ड का कोई सदस्य जिले से बाहर रहता है, तो वह अन्य राज्य से भी अपने नजदीकी राशन डीलर के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकता है
  • ई-केवाईसी से राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी और विभाग के पास यह स्पष्ट जानकारी रहेगी कि किस श्रेणी के उपभोक्ताओं ने राशन प्राप्त किया है

पूर्ति विभाग ने सभी कार्डधारकों से अपील की है कि समय रहते ई-केवाईसी करा लें, ताकि दिसंबर से मिलने वाले राशन में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।