डॉ. तृप्ता ठाकुर ने उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की कुलपति के रूप में संभाला कार्यभार

डॉ. तृप्ता ठाकुर ने उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की कुलपति के रूप में संभाला कार्यभार

देहरादून।
उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UTU) में शुक्रवार को डॉ. तृप्ता ठाकुर ने नई कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्हें पूर्व कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने औपचारिक रूप से वीसी कार्यालय का कार्यभार सौंपा।

डॉ. तृप्ता ठाकुर इससे पहले राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (NPTI), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थीं। उनके नेतृत्व में संस्थान ने घाटे की स्थिति से निकलकर न केवल आत्मनिर्भरता हासिल की, बल्कि विद्युत क्षेत्र में प्रशिक्षण, नवाचार और साइबर सुरक्षा कार्यक्रमों को भी नई दिशा दी।

आईआईटी कानपुर से विद्युत इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातकोत्तर और आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की उपाधि प्राप्त डॉ. ठाकुर को अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें महिला ऊर्जा पुरस्कार और सुषमा स्वराज स्त्री शक्ति इंजीनियरिंग सम्मान शामिल हैं।

33 वर्षों के अकादमिक, शोध और प्रशासनिक अनुभव के साथ डॉ. ठाकुर को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक दूरदर्शी नेतृत्व के रूप में देखा जा रहा है। उनके कार्यभार ग्रहण करने से विश्वविद्यालय में अनुसंधान, नवाचार और उद्योग-शिक्षा सहयोग को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।