देहरादून , 6 नवंबर । राज्य स्थापना की रजत जयंती पर ग्राफिक एरा में प्रदेश के विश्विद्यालयों के बीच हस्तशिल्प और व्यंजन कला के रोचक मुकाबले हुए। इन दोनों में ग्राफिक एरा प्रथम स्थान पर रहा।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आज ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में हस्तशिल्प एवं बहू व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश के चांसलर पद्मश्री प्रो. हरमोहिंदर सिंह बेदी ने कहा कि हमारी संस्कृति केवल हमारी विरासत नहीं यह हमारी पहचान, हमारी आत्मा और हमारी प्रेरणा है। आधुनिकता का अर्थ अपनी जड़ों को भूल जाना नहीं बल्कि उन्हें और गहराई से समझना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह अपनी समृद्ध लोकसंस्कृति, कला और विरासत सहेजने और गर्वपूर्वक आगे बढ़ने का संकल्प लें। प्रदर्शनी में कुलपति डा. नरपिंदर सिंह भी संबोधित कर रहे थे।
हस्तशिल्प एवं बहू व्यंजन प्रदर्शनी में उत्तराखंड के लगभग 10 विश्विद्यालयों ने भाग लेकर उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति, पारंपरिक शिल्पकला और विशिष्ट पाक विरासत को भव्यता से प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और निपुणता का परिचय देते हुए गेरू अल्पना, कुमांऊनी पिछोड़ा, उत्कृष्ट हस्तशिल्प और आकर्षक वुडन क्राफ्ट की मनमोहक झलक दिखाई। वहीं बहू व्यंजन प्रदर्शनी में परोसे गए व्यंजनों जैसे मांडवे की कुकीज, रागी केक, बाजरा और ज्वार की मठरी, मांडवे के मफिन, रागी के लड्डू, गुलाब जामुन आदि ने पारंपरिक स्वाद को इस तरह आधुनिकता से जोड़ा की हर किसी के मुंह में पानी आ गया। हस्तशील्प प्रदर्शनी में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने प्रथम स्थान, श्री रामा हिमालयन यूनिवर्सिटी ने दूसरा स्थान और कुमाऊं यूनिवर्सिटी ने तीसरा स्थान हासिल कर नकद इनाम जीते। बहु व्यंजन प्रदर्शनी में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने प्रथम स्थान, गवर्नमेंट बड़कोट डिग्री कॉलेज और पतंजलि विश्वविद्यालय ने दूसरा स्थान और अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने तीसरा स्थान हासिल कर नकद इनाम जीते।
इस प्रदर्शनी का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने किया। प्रदर्शनी में कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, एसोसिएट डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर एंड एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डा. (कैप्टन) डी.सी. पांडे, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के हेड डा. अमर डबराल, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
Related posts:
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- ग्राफिक एरा पांचवीं बार देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों में शामिल
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- सीएम धामी ने 10 शिल्पकारों को दिया उत्तराखंड शिल्प रत्न पुरस्कार
- ग्राफिक एरा की एनुअल एथलेटिक्स मीट: हिमानी और सार्थक बने बेस्ट एथलीट
- ग्राफिक एरा तीसरी बार देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में, छात्रों ने बड़े उत्साह से मनाया जश्न