गंगा उत्सव का भव्य आयोजन, नमामि गंगे प्रकोष्ठ ने किया जनजागरूकता का संदेश प्रसारित

गंगा उत्सव का भव्य आयोजन, नमामि गंगे प्रकोष्ठ ने किया जनजागरूकता का संदेश प्रसारित

ऋषिकेश। पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर, ऋषिकेश में नमामि गंगे प्रकोष्ठ, कार्यालय कार्यक्रम निदेशक राज्य गंगा स्वच्छता मिशन नमामि गंगे उत्तराखंड देहरादून एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में त्रिवेणी घाट पर गंगा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

यह आयोजन गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने की वर्षगांठ 4 नवम्बर के अवसर पर किया गया, जिसे हर वर्ष “गंगा उत्सव” के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को “मेरा संकल्प – गंगा स्वच्छता शपथ” दिलाई और स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया। अपने संबोधन में डॉ. मेंदोला ने कहा कि गंगा हमारी आस्था और संस्कृति की प्रतीक है, इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि अपने क्षेत्र के गंगा तटों को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाए रखें। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को कूड़ा-कचरा, पॉलिथीन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।

गंगा उत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महागंगा आरती, दीपोत्सव, दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, गंगा स्वच्छता शपथ, गंगा तटों की सफाई एवं जन जागरूकता रैली ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने गंगा संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता भागवताचार्य अरुण व्यास जी हिमांशु कुमार, विश्वविद्यालय परिसर के छात्र-छात्राएं
सिमरन गुप्ता पायल जोशी पूजा प्रियंका सानिया देवरानी अंकिता शिवानी भारती भारती रावत हर्षिता पयाल अभिषेक राजभर सुजल पाल इशांत पाल प्रेम लोधी दीपक सोनिया शर्मा एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सभी ने गंगा की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु सामूहिक संकल्प लिया। गंगा उत्सव का यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इसने जनमानस में गंगा संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूकता फैलाने में भी एक सार्थक भूमिका निभाई।