उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने ₹8260 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने ₹8260 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री ने कुल ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें ₹7329.06 करोड़ की 19 योजनाओं का शिलान्यास और ₹931.65 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

बड़ी परियोजनाएँ : सौंग और जमरानी बांध पर सबसे अधिक फोकस

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उनमें सिंचाई विभाग की ₹2491.96 करोड़ की सौंग बांध पेयजल परियोजना और ₹2584.10 करोड़ की जमरानी बांध परियोजना प्रमुख हैं।
देहरादून और टिहरी जिले में प्रस्तावित सौंग बांध परियोजना से राजधानी देहरादून को 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति मिलेगी। वहीं, नैनीताल जिले की जमरानी बांध परियोजना से 57065 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 14 मेगावाट बिजली उत्पादन भी संभव होगा।

प्रदेशभर में आधारभूत ढांचे को मिलेगी मजबूती

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऊर्जा, सिंचाई, सड़क, शिक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इनमें प्रमुख हैं –

  • ₹340.29 करोड़ की 400 केवी पीपलकोटी स्विचिंग उपसंस्थान परियोजना,
  • ₹277.23 करोड़ की घनसाली 220 केवी उपसंस्थान परियोजना,
  • ₹256.96 करोड़ की चम्पावत के लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज,
  • ₹223.71 करोड़ की चम्पावत के बनबसा में 220 केवी उपसंस्थान,
  • ₹129.37 करोड़ से सभी जिलों में सरकारी भवनों पर सोलर प्लांट की स्थापना,
  • ₹100.89 करोड़ की पौड़ी जनपद के यमकेश्वर में “चौरासी कुटिया” पुनरोद्धार परियोजना।

₹931 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री ने जिन 12 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, उनमें शामिल हैं –

  • ₹161.98 करोड़ की पिथौरागढ़ के धारचूला में 220/33 केवी बरम उपसंस्थान,
  • ₹128.56 करोड़ की देहरादून जलापूर्ति योजना,
  • ₹84.09 करोड़ की धारचूला ग्वालगांव भूस्खलन उपचार योजना,
  • ₹80.81 करोड़ की बागेश्वर, पौड़ी और श्रीनगर की पेयजल योजनाएँ,
  • ₹26.91 करोड़ की Precision Manufacturing वर्कशॉप,
  • तथा ₹18.61 करोड़ की हल्द्वानी स्टेडियम हॉकी ग्राउंड (एस्ट्रोटर्फ)।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से उत्तराखंड के जल, ऊर्जा, शिक्षा, खेल, पर्यटन और ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि “अगले 25 वर्ष उत्तराखंड के विकास और नवाचार का कालखंड होंगे, जहां परंपरा और प्रगति साथ-साथ चलेंगी।”