Top Banner
सीएम धामी की बड़ी सौगात, होमगार्ड्स के वर्दी, भोजन व प्रशिक्षण भत्ते में वृद्धि

सीएम धामी की बड़ी सौगात, होमगार्ड्स के वर्दी, भोजन व प्रशिक्षण भत्ते में वृद्धि

देहरादून: उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर आज होमगार्ड मुख्यालय में रैतिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएम धामी ने परेड का निरीक्षण किया और विभाग की स्मारिका–2025 एवं कैलेंडर–2026 का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने होमगार्ड स्वयंसेवकों के हित में तीन बड़ी घोषणाएं भी कीं।

सीएम धामी ने कहा कि होमगार्ड संगठन राज्य में कानून-व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, कुंभ जैसे बड़े आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के समय भी होमगार्ड सबसे आगे रहकर सेवा देते हैं।

मुख्यमंत्री ने होमगार्ड जवानों को वर्दी भत्ता देने, अंतर जनपदीय ड्यूटी पर तैनाती के दौरान भोजन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये करने और नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण भत्ते को 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की।

कमांडेंट जनरल होमगार्ड डॉ. पीवीके प्रसाद ने बताया कि पहले होमगार्ड्स को मुख्यालय से वर्दी उपलब्ध कराई जाती थी, जिसमें कई बार फिटिंग और प्रक्रिया संबंधी दिक्कतें आती थीं। अब वर्दी भत्ता मिलने से जवानों को सुविधा होगी। भत्ते की राशि बाद में तय की जाएगी।

मुख्य घोषणाएं:

  • होमगार्ड स्वयंसेवकों को वर्दी भत्ता दिया जाएगा
  • अंतर जनपदीय ड्यूटी पर भोजन भत्ता 100 से बढ़ाकर 150 रुपये किया गया
  • नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण भत्ते को 50 से बढ़ाकर 140 रुपये प्रतिदिन किया गया