पॉक्सो केस में लापरवाही पड़ी भारी, महिला एसआई निलंबित

पॉक्सो केस में लापरवाही पड़ी भारी, महिला एसआई निलंबित

रुद्रपुर। महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में बाजपुर में तैनात एक महिला उपनिरीक्षक (एसआई) को पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामले की विवेचना में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद कई दिनों तक पीड़िता के बयान दर्ज नहीं किए गए। यह गंभीर चूक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही थी। मामले की समीक्षा के बाद एसएसपी ने महिला एसआई प्रियंका टम्टा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि महिला एवं बाल अपराधों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने के लिए विवेचनाओं में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि ऐसे मामलों में दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जा सके।