साइबर अपराध: ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260 का शुभारंभ

साइबर अपराध: ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260 का शुभारंभ

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 17 जून 2021

नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल)। आज दिनांक 17 जून, 2021 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में दीक्षांत समारोह के उपरान्त पीटीसी में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा साइबर अपराधों में लगाम कसने हेतु ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260 का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा साईबर अपराध को एक उभरती हुयी चुनौती माना और इस चुनौती से लड़ने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये इस मिशन का शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में साईबर एवं डिजिटल तकनीकी के माध्यम से होने वाले आर्थिक अपराधों, साईबर अपराधों एवं सामाजिक अपराधों से निपटना पुलिस के लिए प्रमुख चुनौती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पुलिस अन्य अपराधों के अलावा साइबर और संगठित अपराधों पर रोक लगाकर राज्य में चौतरफा सुरक्षा का माहौल तैयार करेंगे। कोरोना संकट के इस दौर में उत्तराखण्ड पुलिस ने कई नई-नई चुनौतियों का सामना किया है।

विगत कुछ वर्षो में साईबर अपराध के वित्तीय एवं गैर वित्तीय दोनों मामले सामने आ रहे है। इसी क्रम में हाल ही मे गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीड़ितो की त्वरित सहायता प्रदान कराने हेतु एक साईबर हेल्प लाईन नं0 155260 जारी किया गया है। उत्तराखण्ड देश का तीसरा राज्य बना जिसे गृह मंत्रालय से साईबर हेल्पलाईन नम्बर 155260 के संचालन की अनुमति प्राप्त हुयी। इस नम्बर पर किसी भी प्रकार के वित्तीय साईबर अपराध की सूचना दी जा सकती है तथा पीड़ित को अतिशीघ्र राहत देने का प्रयास किया जायेगा। इस नई प्रणाली के लिये स्पेशल टास्क फोर्स के अधीन साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में एक ई-सुरक्षा चक्र कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ई-सुरक्षा चक्र बुकलेट का विमोचन भी किया गया, जिसमें जनता को जागरुक करने हेतु तमाम साईबर सम्बन्धी सावधानियां अंकित की गयी है। बुकलेट प्रकाशित होने के साथ-साथ विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमो से सॉफ्ट कॉपी के रुप में भी प्रसारित की जायेगी।

इस अवसर पर वी विनय कुमार महानिदेशक सतर्कता, पी वी के प्रसाद अपर पुलिस महानिदेशक, पी ए सी; अमित सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक पी/एम, संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा, पूरन सिंह सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, मुख्तार मोहसिन पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर, नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, राजीव स्वरूप निदेशक पीटीसी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Please share the Post to: