देहरादून। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप से पहले चेतावनी व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘भूदेव’ मोबाइल एप के अनिवार्य उपयोग के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में सचिव, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एप इंस्टॉल कराने तथा आम जनता को भी इसके लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।
प्राधिकरण के अनुसार भूदेव एप भूकंप आने से कुछ सेकंड पहले अलर्ट जारी करने में सक्षम है, जिससे समय रहते अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सकेगा। एप में भूकंपीय गतिविधियों की दैनिक जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही जियो-रेफरेंस्ड लोकेशन के साथ इंटरेक्टिव मैप और आपात स्थिति में एसओएस फीचर के माध्यम से लाइव लोकेशन साझा करने की सुविधा भी दी गई है।
जिला प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वे स्वयं एप इंस्टॉल करें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसे अनिवार्य रूप से इंस्टॉल कराएं। साथ ही आम नागरिकों को भी इस एप के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि आपदा के समय जनहानि को न्यूनतम किया जा सके।
प्रशासन द्वारा एप इंस्टॉल करने की सरल प्रक्रिया भी साझा की गई है। इसके तहत प्ले स्टोर या एप स्टोर में ‘भूदेव’ सर्च कर एप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर, लोकेशन की अनुमति और आपातकालीन संपर्क जोड़ने पर एप सक्रिय हो जाता है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का मानना है कि भूदेव एप का व्यापक उपयोग भूकंप जैसी आपदाओं के दौरान त्वरित सूचना और सुरक्षित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।