Top Banner
नंदा गौरा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 20 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

नंदा गौरा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 20 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

नैनीताल। नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देशों के बाद विभाग ने आवेदन की अंतिम तारीख को 30 नवंबर से बढ़ाकर 20 दिसंबर कर दिया है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि कन्या जन्म के आधार पर योजना का लाभ लेने के लिए और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मिलने वाली सहायता हेतु अब तक 30,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

मंत्री ने कहा कि बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और अधिक से अधिक लाभार्थियों तक योजना पहुँचाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। विभाग का मानना है कि तिथि बढ़ने से उन पात्र अभिभावकों और छात्राओं को भी लाभ मिलेगा, जो किसी कारणवश अंतिम तिथि से पहले आवेदन नहीं कर पाए थे।