राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में स्वीप क्लब के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में स्वीप क्लब के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन

कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल): राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी, कोटद्वार में स्वीप क्लब के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के उपलक्ष्य में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरिश्चंद के दिशा-निर्देशन में 13 जनवरी 2026 को स्लोगन, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिवाकर बौद्ध ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की और छात्र-छात्राओं को स्वच्छ, सुगम एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया। स्वीप क्लब की संयोजिका डॉ. कविता अहलावत ने क्लब की प्रासंगिकता पर व्याख्यान देते हुए युवाओं से मतदान में बढ़-चढ़कर सहभागिता की अपील की।

वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ. अनुराग शर्मा ने मतदान को लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों से वोटर कार्ड बनवाने और मतदान में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—
स्लोगन प्रतियोगिता (विषय: “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम”)
प्रथम: संतोषी (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर)
द्वितीय: साक्षी गुसाईं (बी.एससी. द्वितीय सेमेस्टर)
तृतीय: रिया (बी.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर) एवं स्वाति (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर)
निबंध प्रतियोगिता (विषय: “सुगम मतदाता, सबका सम्मान”)
प्रथम: शालिनी (बी.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर)
द्वितीय: नेहा (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर)
तृतीय: संतोषी (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर)
पोस्टर प्रतियोगिता (विषय: “Clean Election – Green Election”)
प्रथम: स्वाति (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर)
द्वितीय: अनीषा आर्य (बी.कॉम. चतुर्थ सेमेस्टर)
तृतीय: प्रीति (बी.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर)

तीनों प्रतियोगिताओं के लिए गठित निर्णायक मंडलों में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों एवं अधिकारियों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में प्रो. अशोक कुमार मित्तल, प्रो. विमल कुकरेती, डॉ. अंजू थपलियाल, डॉ. गीता, डॉ. दीप्ति मैठाणी, श्री भरत सिंह रावत, श्री भरत सिंह बिष्ट, श्रीमती आकांक्षा बिष्ट, श्री बलवंत सिंह नेगी, श्री आशीष धीमान सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
स्वीप क्लब के इस आयोजन ने विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों और मतदान के प्रति जागरूकता को और सुदृढ़ किया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email