मुख्यमंत्री धामी ने विकास योजनाओं के लिए ₹88.84 करोड़ की योजनाओं को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री धामी ने विकास योजनाओं के लिए ₹88.84 करोड़ की योजनाओं को दी मंजूरी

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आधारभूत ढांचे और जनसुविधाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विकास योजनाओं के लिए कुल ₹88.84 करोड़ की धनराशि के अनुमोदन को स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने शारदा घाट परियोजना के अंतर्गत सिटी ड्रेनेज प्लान फेज-1 के निर्माण हेतु ₹65.65 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है, जिससे शहरी जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।
इसके साथ ही जनपद देहरादून स्थित जॉलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर स्टेट गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए ₹4.46 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है, जिससे राज्य में आगंतुक अतिथियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

आपदा प्रबंधन की दिशा में भी मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विभिन्न जनपदों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर 30 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक क्षतिग्रस्त 225 पटवारी चौकियों एवं 70 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त 37 पटवारी चौकियों के पुनर्निर्माण/नवनिर्माण कार्य हेतु आपदा राहत निधि (Disaster Relief Fund) से ₹15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने का अनुमोदन दिया है।

इसके अतिरिक्त जनपद चम्पावत के अंतर्गत सहायक नदी/धारा उपचार (कालसन भोलेश्वर) से संबंधित समग्र जल संरक्षण, जल संवर्धन एवं मृदा संरक्षण उपचार/पुनरोद्धार कार्यों के लिए जलागम प्रबंधन योजना के अंतर्गत ₹3.39 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।

वहीं, राजस्व परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव के क्रम में जिला कार्यालय, देहरादून के लिए निष्प्रयोज्य वाहनों के स्थान पर प्रति वाहन ₹10 लाख की दर से 03 बोलेरो वाहन क्रय किए जाने का भी मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन किया गया है।

राज्य सरकार के इन निर्णयों से बुनियादी ढांचे के विकास, आपदा प्रबंधन, जल संरक्षण और प्रशासनिक सुविधाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email