घर से निकलते वक्त: वाई-फाई ऑन रहने से बढ़ता है साइबर खतरा
आजकल ज़्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन का वाई-फाई हर समय ऑन रखते हैं। कई बार घर से बाहर निकलते समय भी लोग वाई-फाई बंद करना भूल जाते हैं और इसे मामूली बात समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह आदत आपके फोन और निजी जानकारी के लिए खतरा बन सकती है।
जब फोन का वाई-फाई ऑन रहता है, तो डिवाइस लगातार आसपास उपलब्ध नेटवर्क्स को खोजने के लिए सिग्नल भेजता रहता है। यह केवल नेटवर्क ढूंढने तक सीमित नहीं होता, बल्कि इससे आपकी पहचान और लोकेशन से जुड़ी जानकारी भी लीक हो सकती है। ऐसे में हैकर्स के लिए आपके फोन तक पहुंच बनाना आसान हो जाता है।
वाई-फाई ऑन रहने से बढ़ता है साइबर खतरा
साइबर सुरक्षा रिसर्चर्स के अनुसार, घर से बाहर निकलते ही अगर फोन का वाई-फाई ऑन रहता है तो एक तरह की “हिडन एक्सपोजर विंडो” खुल जाती है। फोन पहले से सेव किए गए वाई-फाई नेटवर्क्स को खोजने के लिए बार-बार रिक्वेस्ट भेजता है, भले ही वह किसी नेटवर्क से कनेक्ट न हो। इन्हीं सिग्नल्स को पकड़कर साइबर अपराधी फोन को निशाना बना सकते हैं।
अक्सर यह सारी गतिविधियां बैकग्राउंड में होती रहती हैं और यूज़र को इसकी भनक तक नहीं लगती। जैसे ही आप अपने होम नेटवर्क से थोड़ी दूरी पर जाते हैं, यह जोखिम और बढ़ सकता है। इसलिए विशेषज्ञ घर से निकलते समय वाई-फाई बंद रखने की सलाह देते हैं।
वाई-फाई के जरिए लीक हो सकती है निजी जानकारी
वाई-फाई ऑन रहने पर आपका फोन गलती से किसी फर्जी या अनजान नेटवर्क से कनेक्ट हो सकता है। खासतौर पर यात्रा के दौरान, मॉल, रेलवे स्टेशन या भीड़-भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर यह खतरा ज्यादा होता है। कई पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क सुरक्षित या पासवर्ड-प्रोटेक्टेड नहीं होते।
ऐसे नेटवर्क से कनेक्ट होने पर आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री, बिना एन्क्रिप्ट किया गया डेटा और यहां तक कि लॉगिन डिटेल्स भी लीक हो सकती हैं। इसी कारण साइबर एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे निजी डिवाइस को पब्लिक वाई-फाई से जोड़ते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और घर से निकलते वक्त वाई-फाई बंद रखना बेहतर विकल्प है।
Related posts:
- इस सरकारी योजना से मिलेंगी तीन करोड़ नौकरियां, रूरल इकॉनमी को मिलेगा दम
- साइबर ठगी: चायवाले के घर मिले 1.05 करोड़, सोना-चांदी और 85 एटीएम कार्ड
- उत्तराखंड में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर सरकार और प्रशासन हुआ सतर्क
- 15 दिन में पैसे दोगुने करने के नाम पर धोखा करने वाले अंतरास्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश
- लालच या व्यापार की आड़ में प्रदेश में बढ़ता साइबर अपराध का ग्राफ
- कनाडा आर्मी की वेबसाइट हैक, ‘इंडिनय साइबर फोर्स’ हैकर ग्रुप ने ली जिम्मेदारी